सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिन के मौके पर आज समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव अकील शानू बेगमपुरवा बगाही ईद में गरीब मजदूरों को मिठाई बांटी और उनकी लंबी उम्र की कामना की अकील शानू बताया की इस वक़्त पूरे उत्तर प्रदेश की जनता इस वक़्त अखिलेश यादव की तरफ देख रही है जनता 2022 का इंतजार कर रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप अकील शानू, नजमी हसन दानिश अख्तर अयान खान तनवीर अहमद मोहम्मद सारिक तनवीर अहमद आदि लोग रहे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















