कानपुर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन सुजातगंज मे धूमधाम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन अध्यक्षता आयोजक पूर्व नगर सचिव चांद मियां नेकी इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक चांद मियां ने सुजातगंज नई बस्ती आदि इलाके के बच्चों को अनेक तरह के गिफ्ट और शिक्षा सामग्री कॉपी किताब स्कूली बैग आदि वितरण कर बच्चों को शिक्षा के प्रतीक जागरूक किया इसी के साथ जन्मदिन की खुशी मे क्षेत्र के सम्मानित लोगों महिलाओं को जरूरत का सामान बाटा और केक काटकर यूनिफॉर्म स्कूली जूते सूट पुरस्कार भी दिए जिससे बच्चों और जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम में केक काटने से पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेता चांद मियां ने समाजवादी पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डाला अखिलेश यादव द्वारा उनके मुख्यमंत्री काल में किए गए कार्यों व उपलब्धियां गिनाई बताया कि हम समाजवादियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन जनता की सेवा करके मनाया इससे जनता को राहत मिल सके मौके पर शहर के सम्मानित लोग मौजूद रहे जिसमें हाजी शाहनवाज हाजी सुल्तान मोइनुद्दीन अहमद शाबान अली चांद पहलवान शिबू अंसारी जियाउल हसमत अल्लन इमरान खान मोहम्मद खालिद अशफाक रफीक अंसारी कलीम अंसारी इकबाल हाजी शाह आलम आदि थे।
बच्चों को शिक्षा सामग्री का किया वितरण


















