समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी के नेतृत्व में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर पांच दिवसीय सेवा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया। जानकारी देते हुए छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर पूर्व संध्या पर बेगमपुरवा स्थित 48 स्थानों पर केक काटा गया। तथा दूसरे दिन 48 स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। तीसरे दिन 48 गरीब बच्चों को स्कूल बैग कॉपी किताब पेंशल रबड़ बच्चों की यूनिफार्म का वितरण किया गया। चौथे दिन कोरोना वायरस को रोकने के लिए मास्क और सैनीटाइजर का वितरण किया गया। कोरोना की दूसरी लहर में ना जाने कितनी जिंदगी काल के गाल में समा गई। और भाजपा सरकार फेल हो चुकी है। इसलिए तीसरी लहर को रोकने के लिए हम सभी को जागरुक होना पड़ेगा। मुख्य रूप से उपस्थित चंद्रेश सिंह हाजी अख्तर मंसूरी, अनवर मंसूरी, माना यादव, तौफीक शाह, शमीम, शमीम बब्लू, अकील गुड्डू, एहसान नकवी आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए किया मास्क और सैनीटाजर का वितरण


















