Advertisement

अब एक पिक्चर की कीमत लाखों रुपये

 

कानपुर। कलर्स और सुपरस्टार रणवीर सिंह एक अद्वितीय विज़्युअल-बेस्ड क्विज़ शो, ‘द बिग पिक्चर’ के लिए साथ-साथ आए चैनल ने अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट को भारतीय दर्शकों के लिए अनुकूलित करने के अधिकार हासिल किए। युवा आइकन, रणवीर सिंह शो के होस्ट के रूप में पहली बार टेलीविज़न पर आएंगे। प्रतियोगियों को विज़्युअल बेस्ड सवालों के जवाब देकर लाखों जीतने का मौका मिलेगा। यह शो केवल वायकॉम 18 के डिजिटल डेस्टिनेशन, शूट पर भी स्ट्रीम होगा।भारत के अग्रणी हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, कलर्स ने एक क्रांतिकारी कदम में दुनिया के सबसे बड़े व सर्वाधिक अद्वितीय क्विज़ शो, बायजूज़ प्रेज़ेंट्स द बिग पिक्चर के अधिकार हासिल किए हैं। एक सामरिक कदम में चैनल ने बॉलिवुड सुपरस्टार, रणवीर सिंह को साईन किया है, जो होस्ट के रूप में पहली बार टेलीविज़न पर आ रहे हैं। देश के युवा अवार्ड-विनिंग अभिनेता एवं युवा आईकन, रणवीर के बड़ी संख्या में फैंस हैं। अपने दर्शकों व प्रशंसकों के लिए प्रीमियम वैरायटी का कंटेंट लाने के लिए एवं गेम चेंजर के रूप में मशहूर, कलर्स अपने सबसे विशेष होमग्रोन कंटेंट तथा अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट्स के साथ रियल्टी एंटरटेनमेंट स्पेस को एक नए अंदाज में प्रस्तुत कर रहा है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh