पुलिस प्रशासन और सपोर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर विश्विद्यालय में किया गया। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय कानपुर में पुलिस प्रशासन और सपोर्ट फाउंडेशन समाजसेवी संगठनों के सहयोग से थैलेसीमिया रोग से पीड़ितों की सहायता के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में सीएसजेएमयू के वाईस चांसलर विनय पाठक और असीम अरुण पुलिस आयुक्त कानपुर मुख्या अतिथि रहें। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के बाद अधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिए। शिविर के आयोजन में सामाजिक संस्था सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने सभी को प्रोत्साहित किया और कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करके आप दूसरे का भी जीवन बचा सकते हैं इस महादान को सभी को करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजीव त्यागी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन कानपुर, अभिषेक अग्रवाल (आईपीएस) अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर, ज्योति शुक्ला, वीर सिंह प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर, डॉ परवेज अख्तर, धर्मेन्द्र शुक्ल, हरमीत सिंह गुलाटी, शशिप्रभा सिंह, पूनम बाजपेयी, राज गुप्ता, मौजूद रहे
Editor In Chief-Naresh Singh


















