Advertisement

कोरोना योद्धाओं का खागा मे जौहर एसोसिएशन ने किया सम्मान

कानपुर, समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन का जनपद में पदभार ग्रहण एंव कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी रहे अध्यक्षता प्रयागराज मण्डल प्रभारी सैय्यद आदिल ने की तथा संचालन पार्षद व्यापार मंडल नेता अंकित यादव ने किया।
कोरोना काल-1 व 2 के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर जनहित में सेवायें देने
वाले पत्रकार बन्धुओं, डाक्टरों, समाज सेवियों, युवाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर व माला पहनाकर मुख्य अतिथि हाशमी ने सम्मानित किया।
अध्यक्षता कर रहे मण्डल प्रभारी सैय्यद आदिल ने बताया कि समाज सेवा का भाव रखने वाले खागा के युवा समाज सेवी मोहसिन नफीस राईन को संस्था का फतेहपुर जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। इनके द्वारा निरन्तर जनहित व राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यों से आमजन
लाभान्वित हुआ है। उम्मीद है कि संस्था द्वारा जो जिम्मेदारी इन्हे दी गयी है उसका निर्वाह
नव-मनोनीत जिलाध्यक्ष पूरी लगन व निष्ठा के साथ करेंगे।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बताया कि सन् 2016 से संस्था प्रयागराज, खागा, फतेहपुर आदि जनपदों में काम कर रही है। कुछ समय पूर्व पदाधिकारियों में व्यस्तता के चलते नई कमेटी का गठन आज किया गया है। मानव सेवा के उद्देश्य से हम देश के सात राज्यों व प्रदेश के 39 जनपदों में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। आपसी सद्भावना को बढ़ावा देना हमारा मुख्य लक्ष्य है इसी उद्देश्य से हम क्रांति माह अगस्त से देश भर में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो नारे के साथ सद्भावना यात्रा निकालने जा रहे हैं जिसमे नफरत की खाई को मिटाकर भाईचारे को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ से होगी और महामहिम राज्यपाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी।
इस अवसर पर नफीस अहमद, अशोक सिंह, शीबू खान, बब्लू पाण्डे, मुन्ने मियां, मो०सैफ, जावेद राईन, आसिफ काज़मी, कौसर अब्बास नकवी, राशिद अली को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री मोहसिन नफीस राईन,अरसलान जाफरी, कलीम शेख सभासद, अमित पाण्डेय, शमशेर राईन सभासद, मो०सैफ अलबक्श शेख, जावेद राईन, अंकित यादव, रावेन्द्र यादव, ननकऊ महाराज,मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, मोहम्मद इलियास गोपी, फैसल मंसूरी वैस सलमानी, शारिक इकबाल, सैय्यद सुहेल, नदीम सिद्दीकी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद शिराज आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh