-ख़बर कानपुर के चकेरी से है जहाँ बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पशुओं को अवैध तरीके से काटकर उनका मांस सप्लाई करने का काम हो रहा था और इसकी सूचना बजरंगदल और क्षेत्रीय लोगो को हुई जिसपर जमकर हंगामा हुआ…..मौके पर पुलिस पहुंची तो कई कटे हुए मवेशियों के अवशेष और बड़ी मात्रा में मांस मिला।पुलिस ने मुख्य आरोपी आरिफ उर्फ गट्टू सहित 11 लोगो को हिरासत में ले लिया है।बजरंग दल और वीएचपी की तरफ से चकेरी थाने में तहरीर भी दी गयी है।पुलिस ने फिलहाल पकड़े गए मांस के नमूनों को टेस्टिंग के लिए लैब भिजवा दिया है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं पूरा मामला चकेरी के वाजिदपुर दुर्गा मंदिर बीमा चौराहे इलाके का है जहाँ एक बन्द कच्चे चमड़े के कारखाने से अवैध स्लाटिंग की खबर लंबे समय से आ रही थी इसी सूचना के आधार पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज स्लाटिंग की जगह पर स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की जिसमे एक जीवित मवेशी सहित बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं का मांस और अवशेष बरामद हुए।यही नही मौके से एक लोडर दो बाइक और 1 भैंस 2 बछड़े भी बरामद किया । बजरंग दल द्वारा चकेरी थाने में दी गयी तहरीर में लिखा गया है कि जब उनके कार्यकर्ता अवैध स्लाटर में पहुंचे तो मौजूद लोगों ने चापड़ से उनके कार्यकर्ताओं और पुलिस के लोगो पर हमला भी किया।बाद में भारी पुलिस बल आ जाने के बाद आरोपियों ने आत्मसमपर्ण कर दिया ।विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी हेमंत सेंगर ने बताया कि सूचना के आधार पर वो लोग वाजिदपुर बीमा चौराहा पहुंचे थे जहाँ मौके से कई गोवंशों के अवशेष बरामद हुए है।9 लोग पकड़े गए है जिनको चकेरी थाने भेज दिया गया है
कानपुर चकेरी की खबर कच्चे चमड़े के कारखाने में कटे हुए मवेशियों के अवशेष और बड़ी मात्रा में मांस मिला


















