कानपुर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी आने वाली 8 जुलाई से पूरे उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में यूपी जोड़ो अभियान चलाने जा रही है इस अभियान में माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है जिला अध्यक्ष मुशीर सिद्दीकी ने बताया कि कानपुर नगर की आर्य नगर विधानसभा का प्रभारी माइनॉरिटी विंग जिला उपाध्यक्ष शारिक नवाब को बनाया गया एक माह चलने वाले इस अभियान में आर्य नगर प्रभारी शारिक नवाब अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर क्षेत्र में जाकर नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता देंगे अथवा सदस्य प्रमाण पत्र देंगे उच्च नेतृत्व द्वारा दिए गए 25 सौ सदस्यों के टारगेट को पूरा करेंगे अथवा अपने आपको उम्मीदवार के तौर पर जनता के सामने पेश कर जनता के बीच जाएंगे सारिक नवाब ने यह बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है और उसको सुचारू बनाने के लिए दिल्ली का केजरीवाल मॉडल अभियान के माध्यम से जनता के पास तक पहुंचाएंगे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















