बरसात का मौसम आते ही नगर निगम नाला सफाई में पूरी तरह से जुट गया है। जिसका जीता जागता उदाहरण वार्ड 46 गोपाल नगर आरा मशीन के पास देखने को मिला। नगर निगम की नाला सफाई करने वाली जेसीबी मशीन टीएमएस 20 द्वारा पार्षद दिनेश तिवारी करवाते दिखे। जानकारी देते हुए वार्ड 46 के पार्षद दिनेश तिवारी ने बताया कि जल भराव कि समस्या न हो इसके कारण क्षेत्र की एक-एक गली एक एक नाले को साफ किया जा रहा है। सभी नालों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। जिसे मच्छरों के द्वारा काटने से संक्रामक बीमारियां उत्पन्न ना हो। समय से नाला सफाई का काम पूरा किया जाएगा। इसीलिए आग उगलती गर्मी में नगर निगम के कर्मचारियों के साथ सड़कों पर हम पसीना बहा रहे हैं। की क्षेत्र की जनता को परेशानी ना हो।
Editor In Chief-Naresh Singh


















