Advertisement

केस्को में भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

जनता दल सेक्युलर के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा। आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने कहा कि केस्को देहली सुजानपुर डिवीजन में भ्रष्टाचार का बोलबाला है बिना घूस के कोई कार्य आप नहीं करा सकते नया कनेक्शन हो या बिल संशोधन पैसा लाओ काम कराओ चलते बनो यहां के अधिकारियों कर्मचारियों का कहना है सूत्रों की माने तो अधिशासी अभियंता अश्वनी चतुर्वेदी अभियंता संघ के सचिव हैं इसी कारण डिवीजन हो या सब स्टेशन जेई हो या एई नया कनेक्शन हो या बिल संशोधन नया कनेक्शन में 1 किलो वाट से 2 किलो वाट पर कनेक्शन ₹500 जेई ₹500 एसडीओ के रेट तय है अगर लंबी दूरी है तो 20 से 25000 रुपए देने होंगे कनेक्शन मिल जाएगा पैसा नहीं तो कोई काम नहीं होगा जिससे शिकायत करना हो कर दो कार्रवाई के नाम पर होती है लीपापोती जिसमें स्वर्ण जयंती व सुजातगंज सब स्टेशन खुलेआम घूसखोरी में अव्वल हैं। केस्को एमडी सहित अधिकारियों से जांच कराने की मांग के साथ दोषी भ्रष्ट अभियंताओं को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है कार्रवाई ना होने पर पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। ज्ञापन देने वालों में हामिद हुसैन, बबीता वर्मा, जरीना रूपाली, मोनी वर्मा, इकतेदार रिजवी, शाहरुख आदि लोग उपस्थित थे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh