कानपुर नगर। महाराजपुर थाना अंतर्गत नरवल तहसील के ड्योढ़ी घाट करनखेड़ा गांव निवासी जानकी पत्नी सूरज कुमार ने दबंगों के आतंक से त्रस्त होकर जिलाधिकारी कानपुर नगर को प्रशासनिक अफसरों के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रार्थिनी जानकी अपने परिवार के साथ वहां पर निवास करती है, प्रार्थिनी के ससुर स्वर्गीय रामेश्वर भी लगभग 35 से 40 वर्ष पूर्व अपने खेत मौजा ड्योढ़ीघाट आराजी नंबर 413 रकबा लगभग सवा बीघा के पास सड़क की तरफ ग्राम प्रधान रामकुमार की जानकारी में एवं उनकी अनुमति से घर बनवाया, जिसमें प्रार्थिनी अपने परिवार के साथ शादी के समय से निवास कर रही है। लगभग 4 वर्ष पूर्व विजय उर्फ गौरव खन्ना बालिग पुत्र गौरीशंकर सिविल लाइन निवासी जिनकी एक दुकान मेस्टन रोड में खन्ना आर्मरी के नाम से है, उनके द्वारा एक पक्का दो मंजिल मकान बनवाया गया, जिसमें तमाम असलहाधारी लोग निवास करते हैं। साथ ही प्रार्थिनी ने ज्ञापन में यह भी कहा कि आये दिन गौरव उर्फ विजय खन्ना प्रार्थनी से अपनी जमीन व घर बेचने की बात करते रहे, जिस पर उसने कभी ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में कई बार उसे धमकी भी दी गई और कहा गया कि अगर घर खाली नहीं करोगी तो जबरदस्ती उस पर कब्जा कर लिया जाएगा लेकिन बीती 24 जून 2021 को राजस्व विभाग को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिससे दबंग बौखला गए और 1 जुलाई 2021 को लगभग 5:30 बजे चार गाड़ियों में स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ जिसमें आलोक मिश्रा भी थे। गौरव खन्ना को लेकर सफेद कार में आए थे और बीच में 35 से 40 वर्ष पुराने रिहायशी मकान को ढहा दिया। साथ ही प्रार्थिनी को भी अपशब्द बोलते हुए उसके साथ जोर जबरदस्ती भी की। बाद में जेसीबी से मकान ढहा दिया गया, जिसमें 6 तोला सोना, ढाई सौ ग्राम चांदी का जीवन रखा था। साथ ही कमरे में स्लैब डालने का सामान मोरंग व गिट्टी भी पड़ा था, साथ ही ₹30,000 नगद भी रखे थे जो कि लूट लिया गया। घर में रखा हुआ 30 बोरी गेहूं 10-15 कुंटल भूसा के साथ लगभग 30 वर्ष पुरानी गृहस्ती का सामान मलबे में तब्दील कर दिया। दिये ज्ञापन में कहा गया कि विजय उर्फ गौरव खन्ना आलोक मिश्रा लेखपाल नरवल तहसील एसओ महाराजपुर एवं उच्च राजस्व अधिकारी तथा लगभग ढाई दर्जन पुलिस और राजस्व कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।
संवाददाता सुमित कुमार


















