कानपुर-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर दानिश हसन निवासी के०डी०ए० कालोनी जाजमऊ कानपुर को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है।
समाजवादी युवजन सभा का राज्य कार्यकारिणी सदस्य नामित होने पर दानिश हसन ने हर्ष व्यक्त किया और कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों ने जो उन पर विश्वास किया है वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और तन मन धन से पार्टी की सेवा करेंगे।
उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, आज उत्तर प्रदेश में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है तो वही योगी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है, लेकिन योगी सरकार का यह झूठ अब ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी युवजन सभा का कार्यकर्ता योगी सरकार के झूठ का जनता के सामने पर्दाफाश करेगा।


















