कानपुर, ए0पी0वी0 आई टी आई पांडु नगर कानपुर में भारत सरकार के स्किल इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत जिंदल स्टेनलेस के प्रतिष्ठित ब्रांड स्टीलइटालिया के तत्वाधान में जिंदल स्टेनलेस के ऑथराइज्ड डीलर (कानपुर)मेसर्स नॉदर्न एलॉयज द्वारा फैब्रिकेटर ट्रेनिंग एंड सपोर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ए०पी०वी० आई टी आई पांडु नगर कानपुर के छात्रों व कानपुर व आस पास के स्टील फैब्रिकेटरों को जिंदल स्टेनलेस के पानमा उच्च अधिकारियों द्वारा लाइव डेमो के माध्यम से फेब्रिकेशन की बारीकियों को सिखाना तथा कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने का हुनर सिखाना था, कार्यक्रम के उपरांत चयनित प्रतिभागियों को भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम और जिंदल स्टेनलेस फैब्रिकेटर ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया।इसके साथ ही साथ उपभोक्ताओं को बाजार में जिंदल के नाम पर चल रहे धोखे से जागरुक करना था, स्टेनलेस स्टील का उपभोक्ता आज सबसे ज्यादा असमंजस की स्थिति में है।इस अवसर पर जिंदल स्टेनलेस के सभी मुख्य अधिकारी, प्रबन्धक अतुल त्रिपाठी, प्रधानाचार्या शिखा त्रिपाठी हैप्पी लाम्बा, संजीव विश्वकर्मा तथा जिंदल स्टीलइटालिया ब्रांड के ऑथराइज्ड डीलर (कानपुर) मेसर्स नॉदर्न एलॉयज के प्रोपरायटर अंकित गुप्ता भी मौजूद रहे।
मेसर्स नॉदर्न एलॉयज द्वारा फैब्रिकेटर ट्रेनिंग ,सपोर्ट कार्यक्रम का आयोजन


















