Advertisement

सपा के पक्ष में मतदान करके पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी — संजय सविता

कानपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सविता समाज के प्रदेश के नेता संजय सविता के नगर आगमन पर सपा कार्यालय 7 नवीन में मार्केट में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में सविता समाज के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक संपन्न हुई बैठक का संचालन नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं सविता समाज के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सजंय सविता को पगड़ी पहनाकर व बुके देकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर सविता समाज के प्रदेश के नेता संजय सविता व सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने संयुक्त रूप से बताया कि समाज के शोषित पीड़ित गरीबों मजदूरों पिछड़ों की असली हितेषी समाजवादी पार्टी है सविता समाज एवं पिछड़ों का मान-सम्मान समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है पूरे प्रदेश का सविता समाज आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर सपा के पक्ष में मतदान करके प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनवायेगा।
उक्त दोनों नेताओं ने आगे बताया कि स्वर्ण समाज को 3% वा शोषित पीड़ितों को 3% आरक्षण देने का कार्य जन नायक कपूरी ठाकुर ने किया था सविता समाज ने हमेशा समाज की पूरी निष्ठा के साथ सेवा की है स्वागत समारोह व बैठक में नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर संजय विद्यार्थी सविता रनवीर सिंह यादव शकील सिद्दीकी अन्नू गुप्ता शरद पांडे सुरेश सविता संतोष यादव मालू गुप्ता हाजी यूनुस बदरे अक्षत श्रीवास्तव अनिल मिश्रा अकील अहमद आफताब खान राहुल सोनकर शिवराम बाल्मिक विनोद सैनी बेनी प्रसाद हटी वीरेंद्र सिंह यादव अनिल सिंह समरजीत सिंह वीरेंद्र बाल्मीकि मनी भारती अनूप यादव सनी निगम कुणाल बालमिक आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh