बार एसोसिएशन में दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा दीपावली के उपलक्ष में हस्त निर्मित वस्तुओं दीया मोमबत्ती जल कैंडल वैक्स कैंडल सजावटी सामान बंदनवार वह विभिन्न प्रकार के अचार आदि का स्टॉल लगाया गया स्टॉल की शुरुआत दीया जला कर अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव एवं महामंत्री राकेश कुमार तिवारी ने की एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके काम की सराहना की तथा और लोगों को खरीदारी करने एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाने का आग्रह किया संस्था के सचिव मनप्रीत कौर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में सूरज दीन राम लखन कश्यप अर्चना सेजल आदि बच्चे मौजूद रहें।
हस्त निर्मित वस्तुओं का दिव्यांगों ने लगाया स्टॉल


















