दो थानों के बीच फंसा पीड़ित, नही मिल रहा न्याय,, कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार
दबंगो ने पीड़ित को योजनाबद्ध तरीके से मार कर किया था मरनासन्न,,
पुलिस ने खानापूरी करने के लिए दर्ज किया था मामूली धाराओं में मुकदमा,,
मारपीट के दौरान दबंगों ने पीड़ित के पैर की हड्डी तक तोड़ डाली,,
पुलिस ने दर्ज किया धारा 323,504 व 506 के तहत मुकदमा,,
मामला बीती 30 सितंबर की रात चकेरी थाना क्षेत्र चौकी शिवगोदावरी के मिलिट्री फार्म किनारे का था,, पीड़ित ममतेश के अनुसार सम्पत, सम्पत का भाई बादल, आकाश, बड़ा बाबू व कई अन्य लोगो ने एक मुकदमे में समझौता न करने के एवज में पीड़ित को योजनाबद्ध तरीके से जान से मारने की नीयत से मिलिट्री फार्म के किनारे लोहे की रॉड व लाठी डंडों से मारा पीटा,, दबंग सम्पत ने लोहे की रॉड मार कर पीड़ित के पैर की हड्डी तक तोड़ दी,,दबंग पीड़ित को अधमरा कर मिलिट्री फार्म किनारे फेंक कर भाग निकले,, जैसे ही परिजनों को सूचना मिली,, वैसे ही परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई,, मौके पर थाना कैंट व थाना चकेरी पुलिस पहुंची,, पीड़ित को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया,, दोनो थाना पुलिस सीमा विवाद को लेकर आपस मे उलझ गई,, आखिर में थाना कैंट पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा मामूली धाराओं में लिखा,,
पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट से साफ जाहिर है कि पीड़ित ममतेश के एक पैर की हड्डी पूरी तरह से टूट गई है,, पैर की टूटी हुई हड्डी एक्सरे में साफ देखी जा सकती है,, आपको बताते चले सम्पत नामी अपराधियों में है,, इसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। दबंग सम्पत की सेटिंग के आगे पुलिस मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर खानापूरी करके बैठ गई,, और पीड़ित दोनो थानो के बीच चक्कर काट-काट कर परेशान है।।
पीड़ित ने बताया चकेरी इंस्पेक्टर का कहना है कि आपका मुकदमा थाना कैंट में लिखा गया है,, वहां जाओ,, और कैंट थाना जाने पर कैंट थाना पुलिस का कहना है आप के साथ घटना थाना चकेरी क्षेत्र में हुई है आप वहां जाइये,, अब बड़ी बात यह है जब दोनों थानो की पुलिस पीड़ित को ऐसे ही टहलाती रहेगी तो पीड़ित न्याय के लिये आखिर कहां जाएगा।।
कोई कार्यवाही न होने के बाद पीड़ित ने कानपुर कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है।
Reporter-Abhishek Kathariya


















