राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,
कानपुर महानगर में समाजवादी पार्टी के बैनर तले महंगाई के खिलाफ अब राजनैतिक दलों के साथ-साथ समाजसेवियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, मंगलवार को दलित पैंथर के लोगो ने कानपुर के बड़े चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का काम किया,
दलित पैंथर के नेता धनी राम बौद्ध का कहना है कि देश इस समय भुखमरी की कगार पर जा रहा है,,उनका कहना था कि जब से भाजपा की सरकार आयी है,लोग भुखमरी की कगार पर पहुचते जा रहे है,उनका कहना है कि हमारी मांग है कि भाजपा सरकार अच्छे दिन की बात कह रही है,लेकिन हम कह रहे है कि अच्छे दिन खत्म करो,और वही पुराने दिन वापस करो।


















