कानपुर सरसैया घाट में डेंगू और चिकनगुनिया का निशुल्क उपचार के लिए श्री दिगंबर जैन औषधालय सोसायटी व जैन हेल्थ केयर सेंटर के द्वारा निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया।
सरसैया घाट में लगाए गए इस निशुल्क जांच शिविर में होम्योपैथिक डेंटल एंड फिजियोथैरेपी के मरीजों को विशेषज्ञों ने निशुल्क परामर्श और दवाइयां दी।
कैंप का आयोजन विजय कपूर व मुरारीलाल अग्रवाल ने दीप जलाकर शिविर की शुरुआत की वही निशुल्क जांच शिविर में विजय कपूर और मुरारी लाल अग्रवाल सहित व्यापार जगत और जैन समुदाय के लोगों ने शिरकत की। डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि होम्योपैथिक में कोरोना और डेंगू के मरीज 100% उपचार से लोग ठीक हो रहे हैं
इस दौरान विजय कपूर ने बताया कि जैन समुदाय ने बहुत अच्छी पहल की है ।
इससे हमें प्रेरणा भी मिली है, और एक महीने बाद व दादा नगर में मजदूरों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे।इस मौक़े पर धनंजय जैन, विजय जैन, अनूप जैन मनीष जैन मोनू भूपेंद्र जैन अरुण जैन, नीरज जैन अजय जैन ,आदि लोग मौजूद रहे



















