आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण का मुद्दा प्रियंका गाँधी तक पहुंचाने के लिए कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और कॉंग्रेस विधानमंडल दल की नेता मोना मिश्रा से हताश होकर ओईएफ कानपुर किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने लखनऊ की सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक फिजीशियन एवं यूथ कॉंग्रेस की प्रदेश महासचिव डा. प्रियंका मौर्या को पत्र लिखा है। साथ ही उनसे फोन पर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर वे भी अपने स्तर से विरोध करने के साथ आगामी पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए निगमीकरण के मुद्दे को कॉंग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो में डलवाने के लिए प्रियंका गाँधी से आग्रह भी करें और उनको बताए कि 220 वर्ष पुरानी इन आर्डिनेंस फैक्ट्रियों की स्थापना उनके ही पूर्वजों द्वारा करवायी गई थीं। डा. प्रियंका ने पूर्व महामंत्री समीर से वादा तो नहीं किया लेकिन आश्वस्त जरूर किया कि वे अपने स्तर से हर संभव कोशिश करेंगी।
कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से हताश होकर यूथ कॉंग्रेस की प्रदेश महासचिव से लगाई गुहार


















