चकेरी – लालबंगला चौकी के चंद कदम दूरी पर स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया मे बुजुर्ग के साथ एक शातिर ने पचास हजार रूपए की टप्पेबाजी किया जिसका वीडियो बैंक के सीसीटीवी मे हुआ कैद।
मूलरूप से फतेहपुर के रहने वाला सुकरू चकेरी के चंद्र नगर जगईपुरवा परिवार के साथ रहता है। लकड़ी की बेड़ी मे गैस वाले गुब्बारे बेचता है। बुधवार सुबह लालबंगला स्थित बैंक ऑफ इंडिया मे पचास हजार रुपये जमा करने गए था उसी दौरान बैंक मे एक अज्ञात व्यक्ति से फॉर्म भरने को कहा। फॉर्म भरने के बाद शातिर बुजुर्ग के साथ जमा काउंटर पर रुपये जमा करवाने के बाद शातिर ने बुजुर्ग को जमा पर्ची मे अंगूठा लगाने को कहा। बुजुर्ग अंगूठा लगाकर काउंटर पंहुचा तो शातिर काउंटर मे बैठी महिला से रुपये लेकर फरार हो चूका था। पीड़ित ने चकेरी चौकी मे शिकायत लिखवाया। पूरा मामला बैंक के सीसीटीवी मे हुआ कैद।


















