कानपुर, 104/407 प्रेम नगर चौराहा पर भीषण जलभराव होने के कारण व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारी गोपाल तिवारी ने बताया कि व्यापार हो रहा है चौपट त्योहार में जलभराव सीवर का गन्दा पानी होने कारण बदबू आती है जिससे एक भी कस्टमर दुकान नहीं आता है क्षेत्र के छोटे बच्चे उसी पानी से गुजरकर स्कूल जाते हैं विनोद चौरसिया ने बताया कि आसपास फास्ट फूड की दुकाने है सीवर का पानी रोड से लेकर दुकानों के अंदर भर जाता हैं जिससे कोई कस्टमर दुकान नही आता हैं कई बार शिकायत करने के बात भी अभी कोई सुनवाई नही हुई , मौक़े पर मनीष गोपाल तिवारी आशीष चौरसिया प्रमोद चौरसिया अनूप यादव सुरेश चौरसिया सचिन विमल प्रमोद आदि लोगो ने नगर निगम अधिकारियों से जल्द से जल्द शिवर लाइन को ठीक कराने की बात कही है पीड़ित व्यापारी,, 9026888666
नगर निगम के अधिकारियों का नहीं जा रहा ध्यान व्यापारी हो रहे परेशान


















