कानपुर, महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन शहनवाज आलम के निर्देशानुसार त्रिपुरा में हो रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर, मस्जिदों और मदरसों, मजारों, पर राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त आतंकी संगठनों द्वारा हमले किए जा रहे हैं।कई मस्जिदों में आगजनी की घटनाएं होने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर को सौंपा गया, जिसमें निम्नलिखित मांगे सम्मिलित हैं त्रिपुरा सरकार को निर्देशित करें कि वह अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हिंसा करने वाले संगठनों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई करे।हिंसा के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियों को न निभाने, हिंसा को उकसाने व मूक दर्शक बने रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनकी आपराधिक संलिप्तता की विभागीय जाँच कराई जाए। सरकार पीड़ित मुसलमानों को हुए आर्थिक नुकसानों की क्षतिपूर्ति करे! आगजनी की शिकार मस्जिदों और मजारों का सरकार पुनर्निर्माण कराए। सोशल मिडिया पर मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत भरे संदेश प्रसारित करने वाले संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुए ज्ञापन को राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से डा निसार अहमद सिद्दीकी, तुफैल अहमद खान, इमरान खान एडवोकेट,मो जावेद, अब्दुल हमीद, हाजी सलाउद्दीन, मुस्लिम आजाद सैय्यद नवाब अली, राजीव द्विवेदी, इकलाख अहमद डेविड, आयाज चिश्ती, महबूब खान,इफ्तिखार अहमद, तौकीर आलम ,वीर के सिंह, मुमताज अहमद,मो आदिल , आदि लोग उपस्थित थे!
त्रिपुरा में हो रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमलों के विरोध में ज्ञापन सौंपा


















