Advertisement

देशभर में बेतहाशा हो रही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में मूल्यवृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस द्वारा पर्दाफाश पदयात्रा निकाली गई

इन्दौर

देशभर में बेतहाशा हो रही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में मूल्यवृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस द्वारा पर्दाफाश पदयात्रा निकाली गई।

यह पदयात्रा गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के स्थानीय नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा महंगाई के मुद्दे को लेकर लगातार जन जागरूकता करने के निर्देश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए गए थे। जिसका अनुसरण करते हुए आज कांग्रेस के द्वारा यह पर्दाफाश पदयात्रा निकाली गई, इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि जिस तरीके से कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है, वही अब पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों ने आम जनता को दोहरी मार मारा है, ऐसे में सरकार को आम जनता के लिए राहत देने की प्रयास करना चाहिए, लेकिन सरकार इसके पूरा विपरीत कार्य करते हुए महंगाई को बढ़ने में सहयोग कर रही है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh