चकेरी – शहर मे जीका वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। एयरफोर्स मे तैनात एक कर्मी के जीका वायरस मिलने के बाद शनिवार को तीन नए मामले सामने आये है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग मे हलचल मच गई है। तीनो मरीज चकेरी के श्यामनगर, आदर्शनगर तिवारीपुर के है। इससे पहले वाला मरीज पोखरपुर का है। वही स्वस्थ विभाग और नगर निगम टीम सुबह जाजमऊ के आदर्शनगर इलाके मे सफाई व्यवस्था करने मे जुट गई है। आसपास की गलियों मे दवाई का छिड़काव करवाया गया व घरों मे रखी टंकी, कूलर आदि सामानो की जांच किया गया। घरों व गली मे स्प्रे करके दीवारों मे बचाव के लिए कर्मियों ने पर्चे चस्पा किए। सैम्पलिंग टीम ने इलाकई लोगो के जीका वायरस सैंपल के साथ कोरोना जांच भी किया।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















