उत्तर प्रदेश बहराइच
बहराइच दीपावली की पूर्व संध्या पर जहां एक और दीपों का पर्व मनाए जाने के लिए लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा था वही मिहींपुरवा कस्बा स्थित नवयुग इंटर कॉलेज के पीछे पटाखा बाजार में आग लग गई इस अग्निकांड में पटाखा व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई इस हादसे में पटाखा व्यवसायियों का लाखों का नुकसान हुआ है. सभी लाखों का नुकसान हुआ है।
मिहींपुरवा के एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटाखे की दुकानों को नवयुग इंटर कॉलेज के पीछे सुनसान इलाके में लगवाया गया था दोपहर बाद अचानक पटाखा बाजार विस्फोट सुनाई देने लगा आसपास के लोगों में अफरा-तफरी देखकर यह अनुमान लगाया गया कि पटाखा बाजार में आग लग गई हादसे की सूचना पाते ही विभिन्न थानों की पुलिस फायर ब्रिगेड के जवान तथा कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू हो गया है इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है फिलहाल 50 से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















