कानपुर जाजमऊ में स्थित मदरसा डी टी एस में डॉ मोहम्मद नफीस अंसारी एवं कारी अब्दुल रहमान साहब के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें शहर के प्रसिद्ध एवं अनुभवी डॉक्टर ने पहुंच कर मेडिकल कैंप को सफल बनाया। कैंप में मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों ने व आसपास के लोगों ने इस मेडिकल कैंप का लाभ उठाया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वही मदरसे में बच्चों के मेडिकल के दौरान आए मुख्य अतिथियों ने बच्चों को शिक्षा के साथ कंप्यूटर व टेक्निकल पढ़ाई करने का भी सुझाव दिया जिससे मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी इंजीनियर व डॉक्टर बन सके , और आये हुए सभी डॉक्टरों को शाल व ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया,कैंप में मुख्य अतिथि डॉक्टर नासिर,आयोजक एवं प्रिंसिपल आशिक इलाही, मोहम्मद यूसुफ, डॉ फरीद,काशिफ मेहताब, डॉ नेहा, डॉक्टर बिलाल, दो इरम युसूफ, डॉ अबू सामा, डॉ जीशान, डॉ इमरान उर्फ गुड्डू, संयोजक अमानतुल्लाह खान के साथ आदि लोग मौजूद रहे।
