कानपुर,- केशव नगर स्थित गुलमोहर विद्यालय में द अनफोरगेटेबल 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया वही प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम मुख्य अतिथि के रूप में रहे वहीं विद्यालय के संस्थापक प्रमोद जायसवाल ने आए हुए अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागतवंदन किया गया। प्रधानाचार्या अमिता तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम जी,चेयरमैन प्रमोद जायसवाल,प्रबंध निदेशक रोहित जायसवाल,शोभित जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया है वही आप लोग देख रहे की अभिभावकों तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिको से खचाखच भरा हुआ मैदान तथा दूधिया रोशनी से नहाया हुआ पूरा विद्यालय अद्भुत छटा बिखेर रहा था वहीं सीनियर सेकेंडरी के बच्चों ने विघ्न विनायक गणपति प्रस्तुति करके गणेश जी आहवान से कार्यक्रम का आगाज किया। उनकी करताल ध्वनि से पूरा का पूरा वातावरण गूंज उठा। वही बूंद बूंद बने लहर गीत ने उपस्थित जन समुदाय को झूमने के लिए विवश कर दिया। प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका गिगलिंग ग्रुबर्स ने लोगों का मन हो लिया विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद जायसवाल तथा मुख्य अतिथि श्री राम जी द्वारा प्रनीता अकेडमिक अवार्ड से दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृष्णा शुक्ला एवं 12वीं की छात्रा तनिष्का जायसवाल के साथ सभी 32 विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि प्रदान करी वही नर्सरी से कक्षा 11वीं तक की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निर्देशक रोहित जायसवाल एवं शोभित जयसवाल ने प्रनीता अकेडमिक अवार्ड प्रदान किया लोगों ने जमकर बच्चों का उत्सवर्धन किया वही इस अवसर पर अमिता तिवारी,आभा त्रिपाठी,अर्चना द्विवेदी,दीपा शर्मा,मिनाक्षी मिश्रा,प्रियंका सिंह, अर्चना सिंह,सुमित राय,राघवेंद्र सिंह,शिव वर्मा,विपिन पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
गुलमोहर विद्यालय में द अनफोरगेटेबल 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया


















