Advertisement

रघुनन्दन भदौरिया ने रक्षामंत्री से मुलाकात कर मांगा छावनी के लिए विशेष विकास कार्य दिया कानपुर आने का आमंत्रण

रघुनन्दन भदौरिया ने दिल्ली जाकर मा0 रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह जी से नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की रघुनन्दन भदौरिया ने कानपुर कैंट की जनसमस्याओं से रक्षामंत्री जी को अवगत कराया और कानपुर कैंट में प्राथमिकता पर विकास कराने का निवेदन किया जिसे राजनाथ जी ने आश्वासन दिया और काफी कुछ कानपुर के राजनैतिक गतिविधियों और उपचुनावों पर चर्चा हुई । रघुनन्दन भदौरिया ने मा0 रक्षामंत्री जी को कानपुर एवं अपने आवास आने का आमंत्रण आग्रह किया जिसे राजनाथ जी ने जल्द ही आने की बात कह आश्वस्त किया ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh