Advertisement

दुर्वांक , प्रेक्षा और दक्ष को दोहरा खिताब, सुविज्ञा, आशुतोष, और अबाना भी बने विजेता

कानपुर टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन संघर्ष पूर्ण मैचों के बाद पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक जी तथा 7 बार के राष्ट्रीय चैंपियन और 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिताबों को अपने नाम करने वाले अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अभिषेक यादव द्वारा किया गया इससे पूर्व अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार में मारे गए भारतीयों के लिए उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी खिलाड़ियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रख गया, इस अवसर पर संघ के सचिव संजय टंडन संयुक्त सचिव सुनील सिंह,आशुतोष सत्यम झा, अविनाश यादव ,अनिल वर्मा, रवि पोपटानी सुनील वर्मा, अभिसारिक यादव, सत्यम मिश्रा , अजय सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। परिणाम इस प्रकार है अंडर 13 बालिका वर्ग – विजेता प्रेक्षा तिवारी, उपविजेता देवर्षिका शुक्ला, तृतीय स्थान आराध्य सिंह और आदित्री बनर्जी अंडर 13 बालक वर्ग – विजेता दुर्वांक, उपविजेता मानस पोपटनी। तृतीय स्थान आदित्य राज सिंह और अपराजित सिंह। अंडर 15 बालिका वर्ग – विजेता प्रेक्षा तिवारी उपविजेता आराध्या सिंह तृतीय स्थान देवर्षिका शुक्ला और देवांशी सोमानी। अंडर 15 बालक वर्ग विजेता आशुतोष गुप्ता उपविजता विहान। तृतीय स्थान सृजन महाजन और दुर्वांक। अंडर 17 बालिका वर्ग – विजेता सुविज्ञा कुशवाहा ,उपविजेता मुस्कान तृतीय स्थान अवाना लायल और कावी शाह। अंडर 17 बालक वर्ग – विजेता दक्ष खंडेलवाल उपविजता आशुतोष गुप्ता तृतीय स्थान विहान और सृजन महाजन। अंडर 19 बालिका वर्ग – विजेता आवाना लायल उपविजेता सुविज्ञा कुशवाहा तृतीय स्थान मुस्कान और कावी शाह। डबल्स बालिका वर्ग – विजेता अवाना लायल और वर्णिका विजय, उपविजेता अमीषा गुप्ता और मुस्कान तृतीय स्थान आदित्री बनर्जी और शनाया भाटिया तथा सुविज्ञा कुशवाहा और इनिका डबल्स बालक वर्ग। विजेता दक्ष खंडेलवाल और सृजन महाजन। उपविजेता मानस पोपटानी और आशुतोष गुप्ता तृतीय स्थान पार्थ अग्रवाल एवं विराट गुप्ता तथा आराध्य चंद्रा एवं अर्णव जैन।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh