Advertisement

कोर्स पूरा होने पर बच्चों को वितरित किए गए सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह

VCEC Tally Academy कानपुर में बच्चो के कोर्स पूर्ण होने पर उनको सर्टिफिकेट तथा प्रतिक चिन्ह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर राज किशोर वर्मा ने बताया कि यह संस्था TALLY ACADEMY मुंबई द्वारा संचालित है विगत 26 वर्षो की भांति VCEC Tally Academy कानपुर के बच्चे A+ रेंक हासिल करते हुए आये है जिसका श्रेय इस संस्था के शिक्षको तथा पदाधिकारियों को जाता है, जो इस संस्था के बच्चो को व्यक्तिगत रूप से संपर्क में रह कर उनकी शिक्षा में आने वाली समस्त परेशानियो को तुरंत दूर करते है।
श्रीमती ऋचा वर्मा (डायरेक्टर) अपनी पूरी मेहनत के साथ इस संस्था को संभालती है जो कि कानपुर में एक सशक्त महिला के रूप है। जिनकी छत्र छाया में सैकड़ो बच्चो ने शिक्षा हासिल की है।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की डायरेक्टर श्रीमती ऋचा वर्मा का स्वागत संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर राज किशोर वर्मा के द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर किया गया। इस मौके पर गोपाल वर्मा (डिसेंट कंप्यूटर के डायरेक्टर), रिंकू सर, रोशन सर, प्रिंस सर, शुभम गुप्ता सर, पूजा मैडम आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh