Advertisement

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का किया, आयोजन |

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरहाना रोड में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया ,जिसमे डा पंकज मेहरोत्रा चिकित्साधिकारी जाजमऊ डा केशव कटियार चिकित्साधिकारी द्वारा मेले में आये लोगो की समस्या सुनकर उन्हें परामर्श दिया, मेले में निःशुल्क ब्लड, शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन ,ब्लड ग्रुप कोरोना आदि की जांचे की गई ,साथ ही चिकित्सक की परामर्श के अनुसार दवाइया भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई, केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा दीप्ती गुप्ता ने बताया मुख्यमंत्री महोदय निर्देश पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य नए साल में नई उड़ान,स्वास्थ्य सुरक्षा और सम्मान है ,मेले में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आर के सफ्फड़, मास्टर ट्रेनर लखन शुक्ला ,हरीश तिवारी ने मरीजों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरित किये ,जहाँ एक ओर स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा था, वही दूसरी ओर आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी अमन शुक्ला द्वारा बनाया जा रहा था ,एलटी अनिल यादव ने बताया आज हमारे यहाँ आयोजित आरोग्य मेले में 91 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ,जिन्हे उपचार हेतु दवाईया भी निःशुल्क दी गई है, इस अवसर पर अनिल यादव ,मनोज कुमार, मोनिका ,ललन शर्मा ,अमन शुक्ला, समस्त एएनएम आशा बहु आदि उपस्थित रहे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh