कानपुर,देश का नाम रोशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी व उनके भाई का कानपुर के होटल कैलिफोर्निया में हुआ भव्य सम्मान।जीनियस गर्ल व गूगल बॉय का जायसवाल परिवार व वैश्य परिवार सामाजिक संस्थाओ ने किया सम्मान।प्रतीक चिन्ह व सम्मान पटका पहनाकर नैना जायसवाल और अगस्तय जायसवाल को किया गया सम्मानित।शिक्षा में बच्चों के प्रति माता-पिता के भागीदारी तौर तरीके पर हुई चर्चा।बाहुगुणी नैना जायसवाल ने दीया सफलता का मूल मंत्र।सफलता के पीछे माता-पिता के साथ को दिया श्रेय।दोनों हाथ से लिख कर लोगों को किया।आश्चर्यचकित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेबलटेनिस खेल में अब तक 40 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं नैना जयसवाल।जीनियस नैना महज ने 10 की उम्र में 12वीं,13 में ग्रेजुएट,पूरा किया।आईपीएस अफसर बन देश की सेवा करना चाहती है नैना जायसवाल।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का है सपना,मिलकर शिक्षा पर चर्चा करना चाहती हैं नैना जयसवाल।हैदराबाद की रहने वाली देश विदेश में अपना नाम का परचम लहराने वाली अंतर राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल व उनके अगस्तय जायसवाल भाई जिनको गूगल बॉय के नाम से जाना जाता है दोनों भाई बहनों का सम्मान कानपुर के कैलिफोर्निया होटल में जायसवाल परिवार व वैश्य परिवार समाज सेवी संस्था द्वारा किया गया जिसमें कानपुर शहर के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी व समाजसेवी वर्ग मौजूद रहे इस अवसर पर जायसवाल परिवार व वैश्य परिवार के जसवीर दीवान,सनी जायसवाल ,चन्दन जायसवाल,अमरीष गुप्ता,जितेश जायसवाल व पत्रकार निखिल गुप्ता,पत्रकार स्वप्निल तिवारी ने दोनों को सम्मान पटका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वही इस अवसर पर माता-पिता बच्चों के बीच शिक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा व वाद संवाद हुआ जिसमे सभी ने अपने अपने मत को रखा बहुमुखी प्रतिभावान नैना जायसवाल और उनके भाई ने भी सफलता के मूल मंत्र बताएं इस अवसर पर नैना के माता-पिता भी मौजूद रहे।



















