जिलाधिकारी अपडेट 26 नवम्बर 2021 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी कानपुर नगर, श्री विशाख जी0 द्वारा आज नौबस्ता गल्ला मंडी में स्थापित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले राजकीय धान क्रय केंद्र पहुचे जहां पर एक ही इलेक्ट्रॉनिक काटे से तौल की जा रही थी जबकि दो इलेक्ट्रॉनिक काटे से तौल किए जाने की व्यवस्था है । निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित किसानों द्वारा बताया गया कि केंद्र प्रभारी मिलते नही है इस कारण उन्हें समस्या होती है, जिस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभावित का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टोकन रजिस्टर मांगा जिसमें 8 नवम्बर तक ही किसानों के नाम दर्ज किए गए थे। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से केन्द्र् प्रभारी श्री तोषकर झॉ का वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थापित समस्त धान क्रय केंद्रों में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नही होनी चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने मंडी समिति द्वारा स्थापित धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर श्री अनुराज जैन ,अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति उपस्थित रहे।



















