Advertisement

इस्कॉन कानपुर में नव वर्ष उत्सव संपन्न आध्यात्मिकता और उमंग से गूंजा परिसर

इस्कॉन कानपुर में 1 जनवरी 2026 को नव वर्ष का आह्वाहन उत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. पूरे परिसर में हरे कृष्ण महामंत्र की ध्वनि, श्री कृष्ण की कृपा की अनुभूति और श्री चैतन्य महाप्रभु की करुणा का स्पंदन महसूस हुआ. भक्तों ने बताया कि श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं के अनुरूप यह उत्सव केवल समारोह नहीं बल्कि कृष्ण के संग नए वर्ष में प्रवेश जैसा प्रतीत हुआ.

दिन की शुरुआत प्रातः 4:30 बजे मंगल आरती से हुई और संध्या आरती तक दर्शन के लिए मंदिर खुले रहे. श्रद्धालुओं ने श्री श्री राधा माधव, श्री श्री गौर निताई तथा श्री श्री जानकी वल्लभ लक्ष्मण हनुमान के दिव्य श्रृंगार के दर्शन कर श्री कृष्ण से नए वर्ष के लिए आशीर्वाद मांगा. भागवत, गीता प्रवचनों और सांस्कृतिक संध्या ने मन को कृष्ण भावनामृत में स्थिर किया.

हरे कृष्ण कीर्तन ने वातावरण में ऐसी ऊर्जा जगाई कि कृष्ण नाम की धुन पर पूरा परिसर भाव-विभोर होकर झूम उठा. कृष्णम डांस ग्रुप और स्वांजलि डांस ग्रुप की प्रस्तुतियों ने भक्तों को श्री चैतन्य महाप्रभु की कीर्तन परंपरा का जीवंत अनुभव कराया.

बच्चों के लिए तैयार किड्स ज़ोन में फन गेम्स, कला और सीख का सुंदर मिलन हुआ. फूड फॉर लाइफ द्वारा श्रद्धालुओं में कृष्ण प्रसाद वितरित किया गया और फूड कोर्ट में विभिन्न प्रसादम व्यंजनों का आनंद लिया गया. हर ओर एक ही अनुभूति रही कि श्री कृष्ण का आशीर्वाद ही नए वर्ष की सबसे बड़ी संपत्ति है.

मंदिर अध्यक्ष प्रेम हरि नाम प्रभु ने कहा कि श्रील प्रभुपाद की प्रेरणा और श्री चैतन्य महाप्रभु की करुणा के आधार पर यह उत्सव भक्तों को नए वर्ष में कृष्ण केंद्रित संकल्प लेने का अवसर देता है. उन्होंने बताया कि हरे कृष्ण महामंत्र का स्मरण जीवन में शांति, दिशा और दिव्य शक्ति प्रदान करता है.

इस्कॉन कानपुर द्वारा आयोजित यह उत्सव शहर में नव वर्ष के स्वागत का यादगार अध्याय बन गया जहां हर हृदय से एक ही पुकार उठी — हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.

“इस्कॉन कानपुर में श्रील प्रभुपाद की प्रेरणा से नव वर्ष का आध्यात्मिक स्वागत संपन्न”

अजीत कुमार की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh