Advertisement

सजेती पुलिस ने शातिर चोरो को दबोचा, 2.10 लाख कैश और जेवरात बरामद

ग्राम प्रधान के घर हुई हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा, चोरो ने 35 लाख की चोरी की घटना को दिया था अंजाम।

24 दिसंबर की चोरी का खुलासा, सोने की बट्टी और चांदी के सिक्कों समेत लाखों का माल हुआ रिकवर।

अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में कानपुर नगर की सजेती थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 30 दिसंबर को थानाध्यक्ष सजेती अनुज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुस्तैदी ने एक बड़ी चोरी की घटना का अनावरण किया है। पुलिस ने बरीपाल क्रॉसिंग के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की नकदी और आभूषण बरामद किए हैं।
सजेती पुलिस टीम क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में भ्रमण (गश्त) पर थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने पुलिस को एक महत्वपूर्ण सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि बरीपाल कस्बा क्रॉसिंग से सिधौल गांव जाने वाले मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्ति एक काली रंग की मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं और आपस में चोरी का सामान बेचने की योजना बना रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मुखबिर को साथ लिया और बताए गए स्थान की ओर कूच किया। बरीपाल क्रॉसिंग से सिधौल मार्ग पर करीब 100 मीटर आगे बढ़ने पर मुखबिर ने इशारा कर संदिग्धों की पहचान कराई। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी करते हुए एक बारगी दबिश दी और दोनों संदिग्धों को मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों की जामातलाशी लेने पर चोरी का भारी सामान बरामद हुआ। बरामदगी इतनी बड़ी थी कि इसने 24 दिसंबर को हुई चोरी की पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस को आरोपियों के पास से
2,10,050 रुपये नगद, 49 ग्राम पीली धातु की गली हुई बट्टी (सोना), 3 सिक्के, 1 कमर पेटी, 11 बिछिया, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, लोहे का पेचकस और पलास, एक काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।

नांदुलानपुर चोरी का कुबूलनामा
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि बरामद किया गया सारा सामान उन्होंने 24 दिसंबर 2025 को सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम नांदुलानपुर से चोरी किया था। इस घटना के संबंध में थाना सजेती पर पहले से ही मुकदमा दर्ज था।

 

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh