Advertisement

नववर्ष पर कानपुर में सघन चेकिंग, पुलिस अलर्ट मोड पर

नववर्ष के अवसर पर शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कानपुर पुलिस द्वारा सायं 05:00 बजे से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मंदिरों एवं घाटों पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस आयुक्त  द्वारा स्वयं गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की गई।
रात्रि 10:00 बजे से 02:00 बजे तक शहर में विशेष सतर्कता एवं सघन निगरानी रखते हुए पुलिस बल को पूर्णतः अलर्ट मोड पर रखा गया है।

साथ ही स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh