श्री बालाजी परिवार सेवा मंडल के तत्वावधान में आज रूमा सलेमपुर में श्री बाला जी मंदिर में आज नव वर्ष के अवसर पर श्रृंगार दर्शन, आरती व विशाल भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तो ने दर्शन करके प्रसाद ग्रहण किया। इस बाबत श्री बालाजी मंदिर सलेमपुर के कोषाध्यक्ष जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज नव वर्ष के पहले दिन कानपुर नगर के साथ साथ फतेहपुर, इलाहाबाद, कन्नौज, उन्नाव, इटावा आदि इलाकों से भक्त दर्शन कर पूजन अर्चन करते हैं। मात्र 10 रूपये से अरदास लगा कर मनोकामना की जाती है। हज़ारों लोगो की आस्था इस बाला जी मंदिर से जुड़ी हुई है। हज़ारों लोगो की मनोकामना पूरी होने पर भक्तगण श्रंगार व भंडारे का आयोजन करते हैं। बाला जी मंदिर में महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसमें प्रमुख रूप से हरीश माखीजा, मनोज अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता,जग महेंद्र अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, अरूण अग्रवाल, किरन अग्रवाल ,राशि अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट


















