कानपुर नगर |
साइबर क्राइम थाना, कानपुर नगर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया गया है। यह गिरोह फेसबुक के माध्यम से लोगों को व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट एवं ऐप के जरिए निवेश का झांसा देकर ठगी कर रहा था।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में इस गिरोह से जुड़े 07 शातिर अरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जो अब तक ₹2.50 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी को अंजाम दे चुके थे।
गिरफ्तार अरोपियो के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंकिंग से संबंधित दस्तावेज तथा क्रिप्टोकरेंसी (USDT) से जुड़े डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े होने के महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।


















