कानपुर – उत्तरप्रदेश में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा आज 28 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसमे इसकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन सतर्कता के बावजूद UPTET का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद तत्काल सभी परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया। आपको बता दे मथुरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद समेत पूर्वी उत्तरप्रदेश के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर ये पेपर लीक हुआ जिसके बाद पूरे पेपर को कैंसिल किया गया। एसटीएफ ने इस मामले में कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को अब फिर से फीस नहीं देनी होगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे। सोचने वाली बात है कि इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद पेपर लीक कैसे हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही शिक्षकों को भर्ती किए जाने का आदेश दिया था लेकिन इस तरह से परीक्षाओं में देरी के चलते सरकार को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पेपर लीक होने से लाखो अभ्यार्थियों के चहेरे पर मायूसी


















