कानपुर
मेट्रो ट्रेन की तीसरी ट्रेन पहुंची कानपुर गुजरात के सांवली स्थित फैक्ट्री में तैयार हुई दो ट्रेनें पहले से यहां आ चुकी हैं तीसरी ट्रेन की रैक देर रात कानपुर के आऊटर पर पहुंची आज यार्ड में इसे उतारा जाएगा आपको बता दें पहले ही दो ट्रेन कानपुर पहुंच चुकी हैं 2 दिसंबर को चौथी ट्रेन गुजरात से रवाना होगी दिसंबर माह के अंत तक 6 ट्रेने कानपुर मेट्रो में शामिल हो जाएंगी एक ट्रेन में 975 यात्री आ सकते हैं।
कोचों की संख्या बढ़ने पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी फिलहाल यह अच्छी खबर है कि कानपुर मेट्रो परियोजना का हर काम अन्य परियोजनाओं से तेज चल रहा है।।
मेट्रो ट्रेन की तीसरी ट्रेन पहुंची कानपुर


















