कानपुर में कानपुर के हुनरबाज सीजन-4 व कानपुर फैशन नाईट का आयोजन आर्यकन्या कालेज में अभिवर्षा के संस्थापक अभिलाष सिंह सेंगर के नेतृत्व में किया गया जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता की व अपने हुनर को प्रदर्शित किया । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विजय सिंह जी (भावी उम्मीदवार महापौर, कांग्रेस) के द्वारा किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कानपुर की प्रतिभाओं एवं भारत की संस्कृति को आगे लाना व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करना है।कुछ बच्चों ने अपने हुनर से आयी हुयी जनता को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन सिंह, डांस कोरियोग्राफर, यशराज सिंह, ऐक्टर व मॉडल एवं शिवम यादव, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रूप में दिव्या सिंह अनिल गौड़, तनूजा बाजपेई, बन्टी जी अपना योग दान दिया।
संवाददाता अनिल कुमार की रिपोर्ट



















