कानपुर,अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर में राजनैतिक हुंकार रैली का आयोजन किया, रैली के आयोजन में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से व्यापारीयो ने शिरकत की ,उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी, कि अगर चुनाव में वैश्य समाज के लोगो को भाजपा ने टिकट नही दिया तो वो निर्दलीय प्रत्याशी उतारने को मजबूर होंगे,
कानपुर के जीएनके कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने बताया कि भाजपा सरकार ने वैश्य समाज से जो वादा किया था, उसको पूरा नही कर रही है। , उन्होंने कहा, कि विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के लोगो को भी टिकट मिलना चाहिए, उन्होंने चेतावनी दी, कि अगर ऐसा नही होता है तो प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि वैश्य समाज को क्या करना है।
वंही कानपुर नगर के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि सरकार से हमारी मांग है कि चुनाव में 106 विधानसभा से हमको टिकट चाहिए,अगर वैश्य समाज के लोगो को टिकट नही मिला तो फिर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी उतारने को मजबूर होना पड़ेगा


















