रामपुर।
भाकियू अन्नदाता ने पीड़ित किसानों संग केमरी मार्ग किया जाम रविवार रात्रि को नेहरों में अचानक पानी छोड़ दिया गया ग्राम पहाड़ी में अफजलपुर माइनर नहर कई जगह से कट गई जिसकी वजह से ग्राम पहाड़ी भमरव्वा तथा अफजलपुर पट्टी के बहुत से किसानों की सैकड़ों एकड़ मटर राही गेहूं आदि फसलें जलभराव की वजह से पूरी तरह तबाह हो गई भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने अधिकारियों को फोन पर अवगत कराना चाहा कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने पर गुस्साए किसानों ने रामपुर कैमरी मार्ग जाम कर दिया जो कि लगभग डेढ़ घंटा बंद रहा जाम की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अनुज कुमार चौधरी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइंस लव कुमार सिरोही तुरंत मौके पर पहुंच गए क्षेत्राधिकारी नगर ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और उप जिलाधिकारी सदर से बात की जिन्होंने 1 सप्ताह में किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा अगर 1 सप्ताह में किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया गया और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता अधिशासी अभियंता नहर खंड रामपुर कार्यालय का घेराव करेगी और बेमियादी धरना देगी ज्ञापन पर मुशाहिद हुसैन कमाल पाशा रामपाल प्रदीप कुमार फुरकान सुनीता गंगा देवी कमलेश आशीष आसिफ आदि लोगों के नाम व हस्ताक्षर हैं।



















