ईंट कारोबार पर टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध में कानपुर ब्रिक क्लीन ऑनर्स एसोसिएशन ने गांधी प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया,धरना-प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपकर टैक्स न बढ़ाने की अपील करी,
अध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में जीएसटी काउन्सिल की 45वी बैठक में ईंटो पर टैक्स दर बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया है,अभी ईंटो पर टैक्स दर 5 प्रतिशत है जिसे बढाकर 12 प्रतिशत किये जाने का प्रस्ताव काउन्सिल ने तय किया है,जोकि अप्रैल 2022 से लागू कर दिया जाएगा,उन्होंने बताया कि ईंट जैसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तु पर टैक्स दर में वृद्धि निश्चय ही अनुचित है,यह व्यापार व जनता के साथ घोर अन्याय है,,,,,
उन्होंने कहा की अभी कोरोना से व्यापारी परेशान है,,,,और अब कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना भी है,,,उन्होंने सरकार से मांग करी है कि जैसी व्यवस्था चल रही है,,,,वैसी चलनी चाहिए,,,और अतिरिक्त भार हमारे और जनता पर नहीं डालना चाहिए,


















