Advertisement

संगीतमय सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन,

कानपुर, विश्व शान्ति सेवा समिति कानपुर के तत्वाधान में पूरे देश और विदेश में महामारी की तरह फैले कोरोना वायरस के बचाव एवं विश्व में शान्ति हेतु नर्व वर्ष के उपलब्ध में प्रियाकान्त जू भगवान एवं सद्गुरू पं०देवकी नन्दन ठाकुर महाराज के प्रेरणा से कानपुर कार्यालय में संगीतमय सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया एवं भगवान हनुमान से प्रार्थना की कि इस महामारी की तीसरी लहर से समस्त देशवासियों की प्राणों की रक्षा एवं सुख समृद्धि प्रदान करें। समिति के सचिव विपिन बाजपेई जी ने हनुमान से प्रार्थना की और राज्य सरकार से अनुरोध किया कि कानपुर शहर का पौराणिक नाम वापस किया जाये।आज के आयोजन में वीरेन्द्र गुप्ता, नीलम सेंगर, राम विनय अजय मिश्रा, सतीश गुप्ता, प्रभाशंकर वर्मा, माया सिंह, शिवचरन यादव, वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, निरंकार गुप्ता, किरन तिवारी, पूनम पाण्डे, रानी अवस्थी, आभा गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh