मड़ावरा।ललितपुर- उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में चुनाव आचार सहिंता के सम्बंध में थाना गिरार परिसर में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में ग्राम प्रधान, समाज सेवी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
बैठक में उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय पाण्डेय ने ग्राम प्रधानों से गाँव की शाँति व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी लोग आने वाले चुनाव में शाँतिपूर्ण माहौल में मतदान करें। कहीं पर यदि कोई विवाद की बात आये तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव में आचार संहिता का पालन हो कोविड टीकाकरण व कोविड/ओमिक्रोन प्रोटोकॉल के पालन के
बैठक में क्षेत्राधिकारी महरौनी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस चौबीस घण्टे तत्पर है। उन्होंने चुनाव में आचार सहिंता का पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कोविड टीकाकरण व कोविड/ओमिक्रोन प्रोटोकॉल का पालन के निर्देश दिये। बैठक में थानाध्यक्ष गिरार, ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
मु0 जाकिर मंसूरी


















