Advertisement

इंडेन बॉटलिंग प्लांट में, रक्षात्मक ड्राइविंग एवं,प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत इंडेन बाटलिंग प्लांट पनकी में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्षात्मक ड्राइविंग एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस द्वारा दिया गया शिविर का शुभारम्भ सुशील कुमार प्रसाद डीजीएम इंडेन बाटलिंग प्लांट ने किया संयोजन श्रुति गुप्ता सेफ्टी ऑफिसर ने किया प्रशिक्षण में चालक व सह चालकों ने प्रतिभाग किया। लखन शुक्ला ने बताया चालक तनिक सावधानी बरतें, तो शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन सुरक्षा बड़ी चुनौती है। रक्षात्मक ड्राइविंग ही इसका समाधान है। सड़क सुरक्षा से संबंधित अनुभव की साझेदारी की। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें पुलिस, सड़क संकेत, सिग्नल से जुड़ी यातायात नियंत्रण प्रणाली के बारे में बताया गया।चालकों को कहा गया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट को जरूर बांधे। सड़क दुर्घटना में 400 लोग मरते है जिसका सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे दे तो यह 400 लोगो के मरने के आकड़े को कम किया जा सकता है।

Editor-In-Chief:-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh