Advertisement

पटरी दुकानदार,वेंडर ठेले वालो को,स्व निधि योजना के अंतर्गत, व्यापार के लिये मिलेंगे 10,000₹।

श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक ने बताया कि आज सीसामऊ विधानसभा के पी रोड पर नगर निगम द्वारा स्व निधि योजना वेंडर ठेले वाले पटरी दुकानदार को ₹10000 व्यापार हेतु ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजना को आज जाकर कैंप में जनता की समस्या सुनी उसका निदान कराया, सबके कार्ड बनवाएं जो अधिकारी लापरवाही कर रहे थे ,उन्हें भी सरकार की योजना से अवगत कराया ,किसी भी कीमत पर अधिकारियों को भ्रष्टाचार नहीं करने दिया जाएगा ,जनता को उनका हक दिलाया जाएगा, ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा की मोदी, योगी की योजनाओं का सब को लाभ मिले, यही परिवर्तन यात्रा का संकल्प है, विधानसभा में विभिन्न कैंपों के माध्यम से लगभग साढ़े तीन हजार फॉर्म जमा हुए हैं, सबको योजना का लाभ दिलाने का संकल्प है ,जिन लोगों ने फार्म न भरा हो, इस योजना का वह तीन फोटो, पासबुक की फोटो कॉपी, और आधार कार्ड लेकर कैंप में जाकर के अपना बेंडर कार्ड बनवाएं, किसी भी असुविधा होने पर प्रदेश संयोजक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें ।9415044100 आज के अभियान में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू गुप्ता महामंत्री, नीलू दुबे जिला कार्यसमिति, धनंजय मिश्रा संयोजक, वीरेंद्र द्विवेदी अमित मिश्रा, शैलेंद्र वर्मा ,अजय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, नौशाद आलम आदि लोग थे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh