Advertisement

लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात अब खुलेंगे, सिनेमाघर।

कानपुर.। भारत के सबसे बड़े एवं सबसे प्रीमियम एक्ज़िबिटर, पीवीआर सिनेमाज़ ने शहर के प्रतिष्ठित दीप सिनेमाज़ को पीवीआर प्रॉपर्टी में अपग्रेड करते हुए शहर में तीन नई स्क्रीन की शुरुआत की घोषणा की है। प्रतिष्ठित थिएटर की यादों व विरासत को कायम रखते हुए यह अब आधुनिक सिनेमेटिक अनुभव के साथ शहर में मूवीप्रेमियों के लिए एक एक्सक्लुसिव स्थान के रूप में विकसित हो गया है। शहर के मध्य दीप प्लाजा में स्थित इस सिनेमा में अब शहर के बुद्धिमान दर्शकों को सेवाएं देने के लिए लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी, कोविड-19 का एवं सिनेमाओं के खुलने के बाद यह ब्रांड का तीसरा नया प्रॉपर्टी लॉन्च है। इस लॉन्च के साथ पीवीआर सिनेमाज़ ने उत्तर प्रदेश राज्य में 18 प्रॉपर्टीज़ में 83 स्क्रीन के साथ अपने कदम और ज्यादा मजबूत कर लिए हैं।लॉन्च के बारे संजीव कुमार बिजली, ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर लिमिटेड ने कहा, शहर में प्रतिष्ठित दीप सिनेमाज़ को रिमॉडल कर आधुनिक बनाने पर काफी प्रसन्न हैं। हम यहां मूवीप्रेमियों को विश्वस्तरीय सिनेमेटिक अनुभव प्रदान करेंगे। भारत मल्टीप्लेक्स उद्योग के लिए अभी भी अंडर-पेनेट्रेटेड बाजार है, और यहां पर आधुनिक थिएटर, विविध कंटेंट एवं थिएटर में भव्यता की मांग बढ़ रही है। इस अवसर पर प्रमोद अरोड़ा, चीफ ग्रोथ एवं स्ट्रेट्जी ऑफिसर, नए पीवीआर दीप सिनेमाज़ में अतुलनीय अनुभव के लिए शहर का पहला आरजीबी लेज़र प्रोजेक्टर है। नए मल्टीप्लेक्स में आकर पूरा आनंद उठाएंगे, जिससे क्षेत्र में हमारे कदम मजबूत होंगे। नया पीवीआर दीप सिनेमाज़ इस समय वंडर वूमैन 1984, टॉम एंड जैरी, विजय द मास्टर, ए1 एक्सप्रेस, चक्र द रक्षक एवं द मार्क्समैन जैसे टाईटल चला रहा है ,और यहां आने वाले हफ्तों में विस्तृत शैली में कंटेंट की मजबूत व दिलचस्प श्रृंखला, जैसे रूही, मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फरार, हाथी मेरे साथी, गोडजिला वर्सेस कोंग, सायना आदि देखने को मिलेगी, जो सभी सेगमेंट के दर्शकों को पसंद आएगी।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh