कानपुर महानगर
रविवार देर रात टाटमिल चौराहे पर अनियंत्रित हुई इलेक्ट्रॉनिक बस के चालक के खिलाफ रविवार को मृतकों के परिजनों के तहरीर पर थाना रेल बाजार में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना के थोड़ी देर बाद ही चालक को गिरफ्तार कर लिया
घटना के बाद चालक सत्येंद्र सिंह यादव निवासी गजनेर जनपद कानपुर देहात झकरकटी बस अड्डे में कहीं जाकर छुप गया था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया रात को ही घायलों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 279,337,338, भादवी के तहत दर्ज कर लिया गया
इसके बाद सोमवार की सुबह मृतकों के परिजनों की तहरीर पर थाना रेल बाजार ने इन धाराओं को 302 में भादवि परिवर्तित कर दिया है। पुलिस घटना के संबंध में आरोपी चालक से पूछताछ करते हुए विविध कार्रवाई कर रही है।
UPTV7 NEWS
कानपुर से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















